मधुबनी, अक्टूबर 11 -- पंडौल,एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासन सतर्क मोड में है। पंडौल थाना क्षेत्र में अब तक 749 लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों बांड डाउन शिविर पंडौल थाने में आयोजित किया गया था, जहां 80 चिन्हित लोगों से बांड डाउन कराया गया। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक बांडडाउन नहीं करा पाए हैं, वे अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पास जाकर बांड डाउन करा सकते हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार 749 के इलावा 20को जिला बदर किया गया है वही एक के किलाफ़ सीसीए की कार्रवाई भी हुई है। अभी और लोगों को चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि चुनाव अवधि में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अप्रि...