हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती पर महामना एजुकेशन फोरम की ओर से सत्यलोक कॉलोनी में मनाई गई। अवकाश प्राप्त प्रो. एमसी जोशी ने मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया। उन्होंने कहा कि पं. मालवीय एक कर्मयोगी थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता के साथ एक युग पुरुष भी थे। फोरम के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र शर्मा ने मालवीय के जीवन को भारतीय समाज के उत्थान, शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ते हुए कहा कि मालवीय का सम्पूर्ण जीवन भारतीय समाज के उत्थान, शिक्षा की ज्योति जलाने व स्वतंत्रता की अलख जगाने में बीता। ललित गहतोड़ी, प्रो. शिति कांत दूबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...