सुल्तानपुर, दिसम्बर 25 -- सुलतानपुर। ब्राम्हण समाज की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती गुरुवार को रामलीला मैदान में मनाई गई। मुख्य अतिथि करुणा शंकर दुबे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को मालवीय जी के बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करवाते हुए पूरे देश में शिक्षा के अंधकार को दूर किया। कार्यक्रम के आयोजक ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र तिवारी एडवोकेट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मालवीय जी ने देश को शिक्षा की एक नई रोशनी दिया आज भी भारत के सभी लोग काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ लिखकर आईएएस पीसीएस इंजीनियर बन रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में विजय मिश्रा पूर्व अध्यक्ष कोऑपरेटिव बैंक सुलतानपुर,भवानी प्रसाद मिश्रा बंगाली,पदुम नाथ तिवार...