नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में संविदा पर सात वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए अस्पताल में 2 जनवरी को साक्षात्कार लिया जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित विशेष जानकारी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट https://health.delhi.gov.in से ली जा सकती है। निर्धारित तिथि के लिए अस्पताल पहुंचकर अभ्यर्थी साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं। इन वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक, एनेस्थीसिया, सर्जरी व माइक्रोबायोलाजी विभाग में होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...