पूर्णिया, दिसम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर, बाघमारा में गुरुवार को वंदना सभा के दौरान दीप प्रज्ज्वलन एवं भारत माता पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला यू-डाइस पूर्णिया के प्रिंसिपल मनोज कुमार सिंह एवं विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके पश्चात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मदनमोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई देश के सशक्त स्तंभ थे, जिन्होंने अपने कार्यों से भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है। विद्यालय सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों महापुरुष देश की अमूल्य धरोहर एवं प्रकांड विद्वान थे। उनके आदर्श आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा...