हल्द्वानी, अक्टूबर 18 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को उनकी 100वीं जयंती एवं 7वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वराज आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर स्व. तिवारी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई। महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के सर्वांगीण विकास के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी जनता के सच्चे सेवक और विकास पुरुष थे। उनका योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। सभा में मौजूद कांग्रेसजनों ने भारत सरकार से मांग की है कि नारा...