भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को समीक्षा भवन में शांति समिति के बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ विकास कुमार ने की। इस मौके पर सिटी डीएसपी-1 अजय कुमार चौधरी, डीएसपी- 2 राकेश कुमार भी मौजूद रहे। इस बैठक में दुर्गा पूजा महासमिति के अलावा कई दुर्गा पूजा समिति के मेड़पति भी मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने कहा कि भीड़भाड़ के समय पुलिस फोर्स की आवश्यकता पड़ेगी। गुड़हट्टा चौक पर भीड़ ज्यादा लग जाती है। जिससे यातायात बाधित हो जाती है। ऐसे में यातायात को सुचारू रूप से चलने की भी व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा होनी चाहिए। सदस्यों ने कहा कि खासकर अष्ठमी से दशमी पूजा को शाम में अत्यधिक भीड़ लगती है। शीतला स्थान से लेकर अलीगंज चौराहे तक वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था होनी चाहिए...