रांची, सितम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी में दुर्गा पूजा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शनिवार को सदर बीडीओ ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में शहर की विभिन्न पूजा समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पूजा पंडालों के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई और समय पर प्रतिमा विसर्जन सुनिश्चित करना रहा। बैठक के दौरान बीडीओ ज्योति कुमारी ने पूजा समितियों को निर्देश दिए कि सभी पंडालों में अग्निशमन यंत्र, महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, फर्स्ट एड बॉक्स और डस्टबिन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंडाल में पहचान-पत्रधारी वालंटियर तैनात किए जाएं और उनके मोबाइल नंबर प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएं। साथ...