संतकबीरनगर, सितम्बर 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में शारदीय नवरात्र पर होने वाली दुर्गा पूजा के लिए देवी पंडालों को तैयार किया जा रहा है। गांव से शहर तक पंडालों को तैयार किया जा रहा है। बारिश खलल न डाले इसके लिए फुल वाटर प्रूफ पंडाल को तैयार किया जा रहा है। शहर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडालों को तैयार किया जा रहा है। जिले में 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिपदा तिथि को ही अधिकतर देवी प्रतिमाएं स्थापित कर दी जाती हैं। प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन अर्चन शुरू हो जाता है। शहर में कई स्थानों पर मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजन शुरू कर दिया जाता है। कुछ पंडालों में सप्तमी को प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। शारदीय नवरात्र महज तीन दिन बाद शुरू हो रहा ह...