धनबाद, जनवरी 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता बसंत पंचमी पर शुक्रवार को गली-मोहल्लों व शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ बड़े पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धापूर्वक की जाएगी। यूं तो दिन भर सरस्वती पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है परंतु पंचांग अनुसार सुबह में 7:13 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक का मुर्हूत उत्तम है। शुक्रवार के दिन शिव योग और उत्तरभादप्रद नक्षत्र के शुभ संयोग में मां की पूजा आराधना होगी। पंचांग के अुनसार गुरुवार की देर रात 2:28 बजे पंचमी तिथि का प्रवेश हो गया, जो कि 23 की देर रात 1:46 बजे तक रहेगा। इसके बाद पष्ठी तिथि का प्रवेश हो जाएगा। रातभर पंडाल निर्माण और साज-सज्जा सरस्वती पूजा के लिए विशेषकर छात्रों की टोली गुरुवार रातभर गली-मोहल्लों में पंडाल को मूर्तरूप देने प्रतिमा की साज-सज...