रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने पंडरा टर्मिनल मार्केट यार्ड के मतगणना कार्यों में उपयोग पर झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के निर्णय को व्यापारी हित में बताया है। चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह सफलता चैंबर के पिछले एक दशक से अधिक समय से किए जा रहे निरंतर प्रयासों, संघर्ष और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि इस जनहित याचिका की सफलता में चैंबर के कई पूर्व अध्यक्षों, कार्यसमिति के सदस्य व लीगल कमिटी के सदस्यों का योगदान रहा है। यह निर्णय पंडरा क्षेत्र के दुकानदारों, गोदाम मालिकों सहित संपूर्ण व्यापारिक समुदाय के अधिकारों की रक्षा करेगा। वर्ष 2018 में झारखंड चैंबर के तत्कालीन महासचिव कुणाल अजमानी द्वारा पंडरा कृषि मंडी के दुकानदारों की समस्या को लेकर न्यायालय में य...