कटिहार, दिसम्बर 12 -- कटिहार। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर वन सीबीसीएस सत्र 2025 -29 के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथिRs.600 शुल्क के साथ 13 दिसंबर तक विस्तारित कर दी गई है। यह जानकारी डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत कुमार ने दी। गौरतलब है कि छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी‌ ने छात्र हित में तिथि बढ़ाने की मांग की थी। पूर्व में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित 10 दिसंबर तक बड़ी संख्या में विद्यार्थी पंजीयन प्रपत्र नहीं भर पाए थे। विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर नहीं आ रहा था। कई छात्र-छात्राओं के विषय भी गलत हो गए थे। विद्यार्थी परिषद ने विषय सुधार महाविद्यालय स्तर पर ही कराने की मांग की है। पंजीयन तिथि बढ़ जाने पर छात्र संगठनों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...