पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार भवन एवं अन्य सन्निर्माण में जिन श्रमिकों ने विगत वर्ष में 90 दिन या उससे अधिक दिन का कार्य किया हो। उन श्रमिकों से अपील की जाती है कि वे अपना पंजीयन और नवीनीकरण उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कराये जाने के लिए जनपद के विकास खण्डों में लगने वाले कैंप की तिथियां जारी कर दी गई हैं। इन कैम्पों में अपने साथ कम से कम 90 दिन मनरेगा / निर्माण कार्य में किये गये कार्य का प्रमाण-पत्र, श्रमिक का नवीन फोटो, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड सकीय मोबाइल फोन एवं बैंक पासबुक लेकर आएं, जिससे उनका पंजीयन / नवीनीकरण कराया जा सके। 28 अगस्त को ललौरीखेड़ा, 29 अगस्त को मरौरी, 30 अगस्त को बरखेड़ा, एक सितंबर को पूरनपुर, दो सितंबर को बिलसंडा, तीन सितंबर को अमरिया और चार सितंब...