हाथरस, दिसम्बर 26 -- पंजीकृत बच्चों के वजन एवं लंबाई तथा गर्भवती महिलाओं का कराएं वजन -(A) जिला पोषण समिति व जिला निगरानी समिति की हुई बैठक पोषण अभियान के अंतर्गत जिला पोषण समिति एवं जिला निगरानी समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अतुल वत्स की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक में कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों के वजन एवं लंबाई तथा गर्भवती महिलाओं के नियमित वजन मापन को सुनिश्चित करते हुए पोषण ट्रैकर पोर्टल पर समयबद्ध फीडिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संभव अभियान, पोषण ट्रैकर ऐप, हॉट कुक्ड मील, कुपोषित बच्चों का प्रबंधन, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प/लर्निंग लैब तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण ...