बगहा, सितम्बर 6 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील एवं दायित्वपूर्ण कार्य है, जिसमें प्रत्येक चरण पर सतर्कता और पारदर्शिता अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के लिए एक स्पष्ट कार्ययोजना एवं समय-सीमा तैयार की जाए। निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी दायित्वों को समन्वय एवं टीम भावना के साथ पूरा किया जाए। नोडल पदाधिकारी...