गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर बीज-उर्वरक व्यापार संघ ने कीटनाशकों की बिक्री और निर्माण से जुड़ी फर्मों का पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य किए जाने के विरोध में जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी और व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की। प्रदेश के सभी कीटनाशक निर्माता और विक्रेताओं को कृषि निदेशालय निर्देशित किया है कि वे भारत सरकार द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड पेस्टिसाइट मैनेजमेंट सिस्टम (आईपीएमएस) पोर्टल पर अपना पंजीकरण सोमवार तक हर हाल में पूर्ण कर लें, लेकिन जिले में व्यापारी इसके विरोध में हैं। अब तक एक भी व्यापारी ने पंजीकरण नहीं कराया है। गोरखपुर बीज-उर्वरक व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रद्धानंद तिवारी उर्फ उत्...