चंडीगढ़, अक्टूबर 26 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अश्लील फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी एनआरआई जगमनदीप सिंह उर्फ जगमन समरा के खिलाफ फरीदकोट अदालत से गिरफ्तार वारंट जारी हुआ है। जगमन समरा संगरूर के गांव फग्गुवाला का रहने वाला है। जगमन समरा के खिलाफ 28 नवंबर 2020 को फिरोजपुर जिले के थाना तलवंडी भाई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। इस केस में गिरफ्तारी के बाद उसे फरीदकोट की केंद्रीय जेल में रखा गया था। जेल में बीमार होने के कारण उसे 23 दिसंबर 2021 को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से वह जेल कर्मचारियों को चकमा देकर फरार हो गया और बाद में वह दोबारा कनाडा वापस लौट गया। इससे पहले मोहाली स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी जगमन समरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था।मान सरकार पहुंच गई कोर्ट फेक वीडियो...