हाजीपुर, अगस्त 28 -- महुआ, एक संवाददाता पंजाब से युवक का शव बुधवार को महुआ के कादिलपुर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके दरवाजे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। जहां उसकी मौत मंगलवार को हार्टअटैक से हो गई थी। मृतक 27 वर्षीय गुड्डू पासवान महुआ के गौसपुर चकमाजाहिद पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 05 कादिलपुर निवासी उमेश पासवान का पुत्र था। गुड्डू पंजाब में रहकर किसी कंपनी में मजदूरी करता था। उसका शव बुधवार को घर लाया गया। मृतक गुड्डू के तीसरे पुत्र का जन्म चार दिन पूर्व ही हुआ था और दो दिन बाद उसकी छठीयारी होनी थी। लोगों ने बताया कि गुड्डू पुत्र के छठी में आने ही वाला था कि दो दिन पहले उसका पार्थिव शरीर पहुंच गया। मृतक को तीन पुत्रों में बड़ा देवराज 5 वर्ष और दूसरा भोला ढाई वर्ष का है। घटना से गुड्डू की पत्नी ...