नई दिल्ली, जनवरी 22 -- आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' शुरू की। योजना के तहत राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज मिलेगा। यह यूनिवर्सल हेल्थकेयर कवर राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को दिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति जो पंजाब का निवासी है और जिसके पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड है, वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य होगा। इस योजना के तहत 2500 से ज्यादा चिकित्सकीय प्रक्रियाओं को कवर किया गया है। इसका लाभ राज्य के सभी सरकारी और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में उठाया जा सकेगा। योजना शुरू करने के बाद मोहाली में सभा को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने योजना को ऐतिहासिक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...