मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- सिखेड़ा क्षेत्र के निराना गांव में ईद उल मिलाद उल नबी के मौके पर शुक्रवार को आयशा मस्जिद में पंजाब में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए इमाम ने अमन चैन की दुआ कराई। आयशा मस्जिद के इमाम मौहम्मद हुमायूं ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों का जिक्र करते हुए कहा कि इस्लाम में पड़ोसी का हक भी है यदि वह परेशान बीमार या भूखा है तो पहले उसका ख्याल रखने का हुक्म है । हमारे मुल्क का एक प्रदेश आसमानी आफत से परेशान है, उन्होंने दुआ मांगी कि अल्लाह उन्हें हर आफत से महफूज रखें। इमाम ने देश में शांति व अमन चैन की दुआ मांगी । वहीं मस्जिद के इमाम ने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ में काफी लोगों के घर तबाह हो गए । जान माल का नुकसान हुआ है। जानवर से घर तक पंजाब में आई बाढ़ बहाकर ले गयी। बाढ से काफी लोग प्रभावित हुए हैं । उन्होंने बताया कि बाढ से कई लोगों की मृत...