नई दिल्ली, अगस्त 23 -- पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने मंत्रिमंडल के आठ मंत्रियों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आठों मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर राहत कार्यों की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को सरकारी मदद के लिए इंतजार न करना पड़े। राज्य सरकार का दावा है कि उसने पिछले तीन वर्षों में बाढ़ के रोकथाम और बचाव के लिए 276 करोड़ रुपये से बुनियादी ढांचा तैयार किया है, जिसकी वजह से अब पंजाब को हर साल इस समय बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने में काफी मददगार साबित हो रहा है। सरकार का कहना है कि अभी पंजाब में बाढ़ के कारण पैदा होने वाले हालात नियंत्रण में हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये प्रोजेक्ट अब केवल कागज पर नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों को...