मेरठ, सितम्बर 14 -- पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर शनिवार को भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। टीम 15 मीट्रिक टन 150 कुंतल राशन और पांच क्विंटल आलू, 1000 लीटर डीजल लेकर रवाना हुई। अनुराग चौधरी ने बताया दूसरी खेप में भाकियू की टीम शनिवार को रवाना हुई, जो मात्र आधा दर्जन ग्रामों कलंजरी, जटपुरा, पिलोना, बहजादका, चांदसारा से सामग्री गई। कहा कि संगठन कार्यकर्ता संगठित होकर पंजाब बाढ़ पीड़ितों के साथ है। जनपद मेरठ से हर दसवें दिन सामग्री जा रही है। इस दौरान सुनील जटपुरा, सुनील पिलोना, पुष्पेंद्र बहजादका, लोकेंद्र, सत्ते, अनूप यादव, कृष्णपाल, ऋषिपाल, वीरेंद्र, विनोद, परविंदर, प्रशांत त्यागी, सुखपाल, सचिन, मोनू, बबलू, मनोज शर्मा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...