नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पंजाब सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के खरीद मूल्य में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का फैसला किया है। अब पंजाब में गन्ने का भाव 416 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले वर्ष के 401 रुपए की तुलना में 15 रुपये अधिक है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरदासपुर के दीनानगर में नई शुगर मिल के उद्घाटन के मौके पर यह घोषणा की। हरियाणा सरकार ने इस वर्ष गन्ने का रेट 415 प्रति क्विंटल तय किया है। पंजाब ने इससे एक रुपये अधिक मूल्य तय कर हरियाणा से बढ़त लेते हुए किसानों को बेहतर समर्थन देने का संकेत दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया है कि पंजाब द्वारा तय किया गया यह रेट देश में सबसे अधिक है।गुरदासपुर शुगर मिल की क्षमता बढ़ने से होगा किसानों को फायदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुरदास...