पीलीभीत, सितम्बर 15 -- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। सोमवार को उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिख नेता मास्टर गुरूदयाल सिंह एवं अन्य पार्टी नेताओं के साथ ब्लाक रोड स्तिथ गुरूद्वारा सिंह सभा पहुंचकर प्रबंध समिति से मुलाकात की। इस दौरान प्रबंध समिति के बलजीत सिंह खैरा,रंजीत सिंह आदि को 25 हजार आर्थिक सहायता कि राशि सौंपी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर यादव, पूर्व चेयरमैन चीनी मिल नूर मोहम्मद,आदर्श पाण्डेय,बंसत भारती,विधासागर शुक्ला आदि उपस्तिथ रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...