बिजनौर, सितम्बर 20 -- हल्दौर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मदीना जामा मस्जिद की ओर से राहत सामग्री भेजी गई। शुक्रवार की रात्रि इशा की नमाज के बाद गर्म कपड़े और खाद्य सामग्री से लदा एक मिनी ट्रक पंजाब के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर इमाम मुफ्ती मुहम्मद अब्दुल्लाह जामिई ने कहा कि आपदा की घड़ी में मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। नगर के मुस्लिम समाज के लोगों ने एकजुट होकर राहत सामग्री के लिए धनराशि एकत्रित की और जरूरतमंदों के लिए वस्त्र एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था की। इस दौरान मुफ्ती मुहम्मद अब्दुल्लाह जामिई, हाजी अहसान सिद्दीकी, सुजात फरीदी, सलमान सिद्दीकी, शेर सिद्दीकी, मुहम्मद शानू और अरशद सिद्दीकी भी पंजाब रवाना हुए। वहीं मस्जिद के मुतवल्ली परवेज सिद्दीकी मोंटी, मुअज्जन मुहम्मद शहजाद, जाहिर सिद्दीकी मोंट...