बिजनौर, सितम्बर 6 -- पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर लोग राहत सामाग्री एकत्र करके जरूरतमंदों को मुहैय्या कराने की मुहिम में जुटे हुए हैं। अफजलगढ़ से सटे गांव पैबंदखेड़ी निवासी गुरप्रीत सिंह की अगुआई में पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों की मदद के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुरूद्वारा कमेटियों के सहयोग से खाद्य सामग्री इकट्ठा की जा रही है। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक गुरूद्वारा कमेटियों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग किया जा रहा है। सामाग्री एकत्र करके पैबंदखेड़ी में संग्रहित की जा रही है, जो एक प्रतिनिधिमंडल के जरिए पंजाब भेजी जाएगी। गुरप्रीत सिंह, महेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, जसवीर सिंह, गुरदेव सिंह, सोहन सिंह, जसप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, भूपेंद्र सिंह, मक्खन सिंह और जसपाल सिंह का योगदान रहा। दूसरी ओर शुक्रवार को दोपहर मानियावाला स्थित इस्लामिय...