बिजनौर, सितम्बर 6 -- पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जलीलपुर ब्लॉक के किसानो ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व व उनकी टीम ने शुक्रवार को एक ट्रक भरकर राहत सामग्री पंजाब भेजी गई। जलीलपुर ब्लॉक से रवाना किए गए इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें खाद्य सामग्री, कपड़े, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। ग्रामीणों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़े रहना हमारा फर्ज है। इस मौके पर शमशेर सिंह बलजीत सिंह मोहम्मद हनीफ याकूब सोमपाल सिंह आकाश चौधरी सौरभ काकरान विनीत चौधरी शुभम चौधरी हरीराज सिंह जसवंत सिंह राजीव कुमार आदि किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...