हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के उत्तरी अंचल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का शुक्रवार को आगाज हुआ। पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में हुए पहले मैच में पंजाब ने यूपी को 4-1 से हराया। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-द्वितीय आकाश वर्मा ने ईपीएफओ स्टाफ टीमों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दूसरे मैच में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली को 3-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। शनिवार को उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश, दिल्ली-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड-पंजाब के बीच मैच होंगे। रविवार को फाइनल खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...