मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। कोल्हुआ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चार ठग ने नोट बदलने का झांसा देकर चांदनी चौक के निवासी मनोज सिंह से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में उसने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वह बैंक में 90 हजार रुपये जमा कराने गया था। डिपोजिट फॉर्म भरने के दौरान एक युवक ने देख लिया। उसने आग्रह किया कि उसके पास 40 हजार रुपये के 500 के नोट हैं। उसे 100 के नोट चाहिए। उसने मनोज सिंह को 40 हजार के नोट बदलने का झांसा देकर घपला कर दिया। ठगी करने वाले के तीन अन्य साथी भी थे। अहियापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...