हमीरपुर, जनवरी 12 -- राठ, संवाददाता। बीएनवी इंटर कॉलेज मैदान में 6 दिनों से चल रहे स्वामी ब्रह्मानंद अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबल सोमवार को खेला गया। राठ ने पंजाब की टीम को 46 रनों से हराकर कप जीत लिया है। स्वामी ब्रह्मानंद अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार को राठ और पंजाब के बीच खेला गया। राठ के कप्तान तरुण राजपूत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राठ ने निर्धारित 25 ओवर के खेल में आठ विकेट खोकर 186 रन बनाए। 186 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के बल्लेबाज अपने लक्ष्य से भटक गए। टीम के बल्लेबाज गौरव मार्कन, बलराज और रमनजीत के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 141 रनों पर ढेर हो गई। राठ की ओर से गेंदबाज करते हुए तरुण सिंह राजपूत और मिशन 3-3 और सुमित यादव ने दो व...