पटना, दिसम्बर 26 -- बिहार पशु विश्वविद्यालय ने राज्य के 14 पशुपालकों को पंजाब में सुअर पालन का प्रशिक्षण दिलाया है। जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा सुअर पालन करने के इच्छुक पशुपालकों को प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। राज्य के पशुपालकों को सुअर पालन में अच्छी आमदनी होने की संभावना है। उत्तर पूर्व और झारखंड राज्य में सुअर के मांस की काफी मांग है। अभी इन राज्यों को सुअर मांस की ज्यादातर आपूर्ति पंजाब से हो रही है। बिहार की आबोहवा और बाजार से निकटता को देखते हुए राज्य में सुअर पालन में काफी संभावनाएं हैं। पशु विवि पंजाब से सुअर पालन की तकनीक सीखकर आए पशुपालकों को व्यावसायिक सुअर पालन में मदद करेगा। विवि के कुलपति डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पंजाब से प्रशिक्षण लेकर आए पशुपालकों के सुअर फॉर्म को मॉडल फॉर्म के रूप में विकसित करने पर विचार हो रहा ह...