नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज राज्य की जनता से अपील की कि वे 2027 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मौका दें और फिर से कोई गलती न करें। पटियाला में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि राज्य को अराजकता, नशे की महामारी और आर्थिक बदहाली की ओर धकेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब को ऐसे शासन की जरूरत है जो राज्य के हितों को केंद्र के सामने मजबूती से रख सके। कैप्टन अमरिंदर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस और अकाली दल सरकारों पर भी पंजाब की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "केवल भाजपा सरकार ही पंजाब और भारत दोनों को विश्व मंच पर मजबूत बना सकती है। बड़े उद्योग तभी निवेश करेंगे जब राज्य में ...