पटियाला, दिसम्बर 22 -- Amar Singh Chahal: पंजाब के पूर्व IPS अधिकारी और राज्य के IG रह चुके अमर सिंह चहल ने अपने आवास और खुद को गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पूर्व अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर सोमवार को खुद को गोली मार ली। हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं है कि चहल ने किन परिस्थितियों में खुद को गोली मारी। हालांकि घटनास्थल से एक नोट बरामद किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने बताया कि चहल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, "हमें गोली चलने की सूचना मिली, जिसके बस पुलिस की कई टीमें उनके आवास पर पहुंचीं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।"सुसाइड नोट में क्या? पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से एक ...