चंडीगढ़, जून 11 -- पाकिस्तान की सरहद से सटे पंजाब के पठानकोट में जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई। यह बम मलिकपुर क्षेत्र में झाड़ियों में मिला है। स्थानीय लोगों ने बम की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तुरंत सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। सेना के जवानों ने बम को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षित जगह पर डिफ्यूज कर दिया। इस बम के फटने से इलाका दहल गया क्योंकि यह काफी शक्तिशाली था और अगर आबादी वाली जगह पर फटता तो जान-माल का काफी नुकसान होता। सात मई को भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिन तक चले भारत-पाक के बीच चले सैन्य संघर्ष थमने के एक महीने बाद पठानकोट में जिंदा बम मिलना बहुत गंभीर बात है। सीजफायर होने के इतने दिनों बाद भी पठानकोट में दोबारा यह बम कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलि...