गया, जनवरी 28 -- पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन कार्यालय में मनायी गयी। संगठन के पदाधिकारी व भाजपा नेताओं ने उनके चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम महानायक के बलिदान को नमन किया और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धा सुमन वालों में भाजपा प्रदेश का समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, संतोष कुमार, राजू मिश्रा, मिराज अहमद, राणा रणजीत सिंह, विजय प्रसाद गुप्ता उर्फ काला नाग, मंटू कुमार, महेश यादव व बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...