नई दिल्ली, मई 27 -- पंजाब किंग्स ने जो दांव श्रेयस अय्यर पर मेगा ऑक्शन में खेला था, वह काम आया। 26.75 करोड़ रुपये में बिके श्रेयस अय्यर ने ना सिर्फ आईपीएल 2025 में रन बनाए, बल्कि टीम की कप्तानी करते हुए टीम को पहले प्लेऑफ्स में पहुंचाया और फिर टॉप 2 में भी प्रवेश किया। आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में फिनिश करने के अपने फायदे हैं। टॉप 2 वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने के एक नहीं, बल्कि दो मौके मिलते हैं। इस तरह पंजाब किंग्स का 11 साल लंबा वनवास श्रेयस अय्यर ने खत्म कराया है। पंजाब किंग्स ने आखिरी बार प्लेऑफ्स में और क्वॉलिफायर्स 1 में प्रवेश साल 2014 में किया था। उस समय टीम के कप्तान जॉर्ज बेली थी। कुल मिलाकर तीन बार ही पंजाब किंग्स अब तक नॉकआउट दौर में रही है। साल 2008 में टूर्नामेंट के पहले सीजन में पंजाब किंग्स ने सेमीफाइनल मैच खेल...