लातेहार, जनवरी 13 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सर्दी की विदाई और नई फसलों के स्वागत का प्रतीक पंजाबी समाज का प्रसिद्ध लोकपर्व लोहड़ी आज है। जिले का पंजाबी समाज यह लोकपर्व मनाने को लेकर खासा उत्साहित है। वहीं लोहड़ी पर्व को लेकर घरों से लेकर बाजारों में काफी चहल- पहल का माहौल कायम है। इसबारे में समाज के विशाल भास्कर,संदीप भास्कर,इकबाल सिंह,शिम्पी सिंह,मनोज कुमार आदि ने लोहड़ी पर्व की सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने की बात बताते इसे काफी हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाए जाने की बात कही। समाज के मुताबिक आज के दिन श्रद्धालु स्नान-ध्यान के बाद नए-नए वस्त्र धारण कर पारंपरिक गीतों और भांगड़ा नृत्य की धुनों पर थिरकते खुशियों का इजहार करेंगे। वहीं शाम में जगह -जगह अलाव जलाकर तिल, रेवड़ी,मूंगफली,गजक,पॉपकॉर्न आदि सामूहिक रूप से अग्नि देव को अर्पित...