सहारनपुर, सितम्बर 15 -- बेहट। कोतवाली बेहट क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पंजाबी महासभा के बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। कस्बा सरसावा की अशोक विहार कॉलोनी निवासी कृष्ण गोपाल गुंबर पंजाबी महासभा के अध्यक्ष और भाजपा के सरसावा नगर के मंडल उपाध्यक्ष हैं। रविवार दोपहर उनका 35 वर्षीय बेटा अमित कुमार गुंबर रेलवे रोड सहारनपुर में मशीनरी दुकान करता था। अमित रविवार को बेहट में किसी काम से गए थे। वापस आते समय हाईवे पर वन विभाग की नर्सरी के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...