नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दिल्ली के पंजाबी बाग चौक का नाम बदलकर मदनलाल खुराना चौक कर दिया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया, "मुझे खुशी है कि आज दिल्ली सरकार के माध्यम से पंजाबी बाग चौक का नाम हमने स्वर्गीय श्री मदनलाल खुराना जी के नाम पर रखा है।" मदनलाल खुराना दिल्ली के तीसरे मुख्यमंत्री थे। भारतीय जनता पार्टी में उन्हें 'दिल्ली के शेर' के नाम से पुकारा जाता था। जानिए दिल्ली के तीसरे सीएम के 5 दिलचस्प किस्से।1- पाकिस्तान में हुआ था जन्म मदनलाल खुराना का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ था। देश का बटबारा हो गया, तो उनके परिवार को भारत में आना पड़ा। भारत में आने के बाद उन लोगों ने दिल्ली के कीर्ती नगर की एक रिफ्यूजी कॉलोनी में आकर शरण ली थी।2- दिल्ली के तीसरे और भाजपा के पहले सीएम मदनलाल खुराना साल 1993 से 1996 तक दिल्ली ...