चंडीगढ़, अगस्त 23 -- पंजाब के होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर गांव मंडियालां के पास हुए एलपीजी टैंकर में विस्फोट में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 30 से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, हादसे के चलते होशियारपुर-जालंधर नेशनल हाईवे कई घंटों तक बंद रहा, जिससे लंबा जाम लग गया। हाईवे पर यातायात धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है और जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कु...