बांका, जनवरी 17 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए पॉश मशीन से आधार कार्ड पर खाद बिक्री करने का फैसला लिया गया था।लेकिन पंजवारा बाजार में इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है।आज भी किसानों को खाद दुकानदारों का मनमर्जी का शिकार होना पड़ रहा है।खाद दुकानदारों के मनमर्जी के मुताबिक 400 से 430 रुपया प्रति बोरा यूरिया बाजार में खुलेआम बेचा जा रहा है।जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। किसानों को गेहूं सहित अन्य रवि फसल में यूरिया खाद डालना अत्यंत आवश्यक है।मजबूरी में किसान को ऊंची कीमत देकर खाद खरीदना पड़ रहा है।कालाबाजारी में ऊंची कीमत पर खाद खुलेआम बेचा जा रहा है।जबकि जिला प्रशासन द्वारा किसानों का आधार कार्ड लेकर पॉश मशीन पर किसान का अंगूठा लगाकर निर्धारित सरकारी दर पर खाद बिक्री करने का निर्देश दुक...