औरंगाबाद, जनवरी 11 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अरुण नगर के द्वारा संघ शताब्दी वर्ष पर रविवार को संपर्क अभियान की शुरूआत की गई। बताया गया कि पूरे दक्षिण बिहार प्रांत में 11 जनवरी से 31 जनवरी तक व्यापक गृह संपर्क अभियान की शुरूआत हुई है। इसमें कोई भी घर संपर्क से छूटे नहीं, इसका संकल्प लेकर स्वयंसेवकों की टोली बस्तियों में संपर्क के लिए निकली है। गृह संपर्क के दौरान भारत माता की तस्वीर, पत्रक दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक घर पर स्टीकर लगाने के लिए स्वयंसेवक घर तक पहुंच रहे हैं। संघ शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का संकल्प लिया गया है। इसके तहत संघ आपके द्वार मुहिम चलाई जानी है। पंच परिवर्तन में स्व का बोध, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण जैसे पांच विषयों को लेकर समाज में व्यापक बदलाव लाना ही संघ का उद्...