कोडरमा, सितम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। योजना से संबंधित आवेदन प्राप्त करने, ग्राम सभा स्तर पर योजनाओं का चयन करने और स्वीकृत योजनाओं का वितरण लाभुकों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले की विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह, तेलोडीह और कादोडीह तथा कोडरमा प्रखंड के डुमरडीह, छतरबर, गझंडी, झुमरी और चाराडीह पंचायतों में इन शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का चयन और वितरण पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया गया, ताकि लाभुकों तक समय पर और सही रूप से सहायता पहुँच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...