औरंगाबाद, जनवरी 10 -- दाउदनगर प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों की डिजिटल पहचान के लिए चलाए जा रहे ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री विशेष अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र की सभी शिविरों में भीड़ देखने को मिली। वरीय उप समाहर्ता रितेश कुमार यादव, बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने विभिन्न पंचायतों में लगाए गए शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने कर्मियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और तकनीकी सहायता मौके पर ही उपलब्ध कराई जाए। अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को यूनिक डिजिटल आईडी उपलब्ध कराना है, जिससे पीएम किसान सम्मान निधि, खाद-बीज सब्सिडी सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...