पूर्णिया, जुलाई 15 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजिनियर आईपी गुप्ता के निर्देशानुसार प्रखंड अध्यक्ष अनिल आनंद के नेतृत्व में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत स्तर से बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष अनिल आनंद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बनमनखी विधानसभा के नौलखी, सहुरिया सुभाय मिलिक, रूपौली उत्तर, रूपौली दक्षिण, रामपुरतिलक, अभयराम चकला, महराजगंज वन, महराजगंज टू, नगर पंचायत जानकीनगर, लादूगढ, धरहारा, धरहारा चकला भुनाई, महोनियां चकला, पिपरा,काझी हदयनगर, जियनगंज, कोशीशरण देवोत्तर, हरिमुढ़ी रसाढ़, बहोरा,मझुआ प्रेमराज, नगर परिषद बनमनखी, महादेवपुर में पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमलोगों का आरक्षण नौ साल देने के बाद उच्चतम...