मैनपुरी, नवम्बर 24 -- स्कूल कॉलेज की बात हो या अन्य जरूरी काम पहचान की जरूरत हो तो आधार कार्ड जैसे दस्तावेज की सर्वाधिक जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड बनवाने, त्रुटियां सुधारने के लिए लोगों को अब आने वाली मुश्किलों से निजात मिल जाएगी। सरकार ने आधार के दृष्टिगत बड़ा फैसला लिया है। अब ग्राम पंचायतों के सचिवालयों में आधार कार्ड केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जहां गांव का व्यक्ति अपना और अपने परिवार का आधार कार्ड गांव में ही आसानी से बनवा सकेगा। मैनपुरी जनपद के कुल नौ ब्लाकों में 50 आधार कार्ड केंद्र बनाने की रणनीति बनाई गई है। इन सेंटरों पर पहले से ग्रामीणों की आवश्यकता से जुड़े काम कराए जा रहे हैं। खतौनी, जन्म प्रमाण पत्र, आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र जैसी जरूरतों को भी इन्हीं कॉमन सर्विस सेंटरों पर पूरा कराया जा रहा है। अब यहीं आधार कार्ड भ...