गंगापार, जून 9 -- मांडा विकास खंड के नौ ग्राम पंचायत पिछले कई महीनों से पंचायत सहायक विहीन चल रहे हैं। इन पदों पर शीघ्र ही नयी नियुक्ति की जायेगी। बीडीओ मांडा अमित मिश्रा ने जानकारी दी कि मांडा विकास खंड के कनेवरा, गिरधरपुर, महेवा कला, मड़ार, डंडपानपुर, सिरौंठी, धरांवनारा, गोरैया कला, उमापुर कला आदि ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों ने कई महीने पहले ही अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया था। सभी ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर शीघ्र ही नयी नियुक्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...