कुशीनगर, जून 16 -- कुशीनगर। विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायकों को समय से मानदेय नहीं मिलने की शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भुगतान में लापरवाही बरतने वाले सचिवों पर डीपीआरओ ने कार्रवाई करते हुए उनका जून माह का वेतन को रोक दिया है। उन्होंने पंचायत सहायको का मानदेय समय से नहीं देने और रोकने का कारण बताने के लिये नोटिस भी जारी किया है। वहीं प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर सचिव तय समयसीमा में संतोषजनक जवाब नहीं देते और भुगतान नहीं करते हैं, तो आगे कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिले में 68 ग्राम पंचायतों में ऐसे पंचायत सहायक हैं, जिनका चार माह से लेकर 24 माह तक का मानदेय संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा भुगतान नहीं किया गया है। इसकी जानकारी डीएम महेंद्र सिंह तंवर को होने के...