जमुई, जून 2 -- झाझा, नगर संवाददाता पंचायत सरकार भवन रजला पंचायत मुख्यालय में बनाने को लेकर डीएम को पत्र भेजा गया है। पंचायत की मुखिया पिंकी देवी सरपंच श्रीमती रीना देवी पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनैना कुमारी समेत व्हाट सदस्यों वार्ड संख्या 8 की सीमा कुमारी एवं नौ की बेबी देवी के अलावे दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर-युक्त आवेदन में जिला पदाधिकारी को ग्राम पंचायत रजला कला प्रखंड झाझा का पंचायत सरकार भवन पंचायत मुख्यालय से पांच से 7 किलोमीटर दूर बनवाने की कशिश साजिश के सम्बन्ध में आवेदन दिया है। आवेदन पत्र में चर्चा है कि रजला पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने का प्रस्ताव बिहार सरकार द्वारा द्वारा बारिश किया गया है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु पुराना पंचायत भवन रजला कला जो ओरैया ग्राम अवस्थित है, उसी पंचायत भवन के बगल में एक एकड़ ...