खगडि़या, सितम्बर 6 -- खगड़िया, नगर संवाददात। कोलवारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्यपूरा होने से पंचायत के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सभी प्रकार के कार्य पंचायत सरकार भवन में ही निष्पादित होंगे। प्रखं्रड कार्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। यह बातें परबत्ता विधायक डॉ संजीव ने शुक्रवार को कोलवारा पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास के दौरान कही। वहीं विधायक ने कोलवारा से भोरकाठ जाने वाली सड़क का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से लोगों का आवगमन सुलभ होगा। वहीं इंद्रा नगर रूपौली में सामुदायिक भवन का शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से स्थानीय ग्रामीणों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में बड़ी सुविधा होगी। ग्रामीणों ने इसे एक ऐतिहासिक सौगात बताया। विधायक ने कहा कि कोलवारा पंचायत में अब तक लग...